उत्तर प्रदेश: RPF दरोगा ने गरीब के जलते चूल्हे पर मारी लात, कुकर में पक रही दाल दो बच्चों पर गिरी; तड़पता छोड़ वहां से खिसके

By: Pinki Sun, 18 July 2021 12:14:04

उत्तर प्रदेश: RPF दरोगा ने गरीब के जलते चूल्हे पर मारी लात, कुकर में पक रही दाल दो बच्चों पर गिरी; तड़पता छोड़ वहां से खिसके

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर RPF के एक दरोगा की वजह से दो मासूम बच्चों की जान पर बन आई। दरअसल, चारबाग स्टेशन पर VIP शौचालय के पास कई साल से पॉलीथिन डालकर रह रहे मजदूरों को हटाने के लिए शनिवार को RPF दस्ता पहुंचा था, तो महिलाएं चूल्हों पर खाना पकाती मिलीं। रेलवे पुलिस ने उन्हें तुरंत ही हटने को बोला। डरे-सहमे मजदूर अपना सामान समेट ही रहे थे कि RPF के जवान नाराज हो गया। टीम के दरोगा मोहित ने जलते चूल्हे पर लात मार दी। उस वक्त चूल्हे पर कुकर में दाल पक रही थी। खौलती हुई दाल पास ही मौजूद मजदूर के दो मासूम बच्चों पर जा गिरी। जिससे वे तड़पने लगे। मामला बिगड़ता देख मासूमों को तड़पता छोड़ रेलवे पुलिस का दस्ता आगे बढ़ गया। बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

मामले पर पर्दा डालने की कोशिश

घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मजदूर राजेश के दो मासूम बच्चे सुबह से भूखे थे। उन्हें खिलाने के लिए उसकी पत्नी रेखा चावल बनाकर कुकर में दाल पका रही थी। उसने दाल पकने तक पुलिस वालों से रुकने की गुजारिश की। इतने में दरोगा मोहित आग बबूला हो गया। इसके बाद दरोगा ने चूल्हे पर इतनी तेज लात मारी कि कुकर दूर जाकर गिरा और उसमें से खौलती हुई दाल भूख से बिलख रहे दोनों मासूमों के ऊपर पड़ी। इससे दोनों बुरी तरह झुलसकर छटपटाने लगे। बच्चों की हालत देख बाकी पुलिस वालों ने वहां से दरोगा को खिसकने का इशारा कर दिया। अब इस पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। RPF इंस्पेक्टर मुकेश का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई चीज लगने से दाल गिर गई थी। बच्चों का इलाज करा दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# पहला वनडे आज, श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में भारत के नाम है ज्यादा जीत, देखें पिछले 5 मैच

# देश में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 41,157 नए मरीज मिले, 518 की मौत; केरल के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

# कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ICMR ने जारी की चेतावनी, बताया कब आएगी और रोजाना कितने मरीज मिलेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com